Slider

शनिवार, 23 जुलाई 2016

अपने Android स्मार्टफोन मे 2 Whatsapp अकाउंट कैसे चलाए।

Posted by   on

hello Friends आज आप सभी का मेरे न्यू ब्लॉग earninghelpindia.blogspot.com में स्वागत है। जैसा कि हमने ये ब्लॉग आप सभी की help करने के लिए ही बनाया है। मैं पहले से ही बहुत technology की trick जनता हूँ।बहुत लोगों का help भी किया हूँ। बहुत लोग अपने प्रॉब्लम को लेकर मेरे पास आते थे और मैं उस प्रॉब्लम को solve करता था। फिर एक दिन मैंने सोच की क्यों न अपना ब्लॉग बनाया जाये और सभी जानकारी लोगों तक पहुँचायी जाये। इसलिए मैं Yk Sahu आप सभी के सामने आपका अपना ब्लॉग earninghelpindia.blogspot.com लेकर उपलब्ध हूँ ।

तो चलिए आपको बताता हूँ कैसे हम एक mobile में 2 whatsapp चलाते है ।ये बहुत ही simple Trick है ।
अपने एक mobile में 2 double whatsapp अकाउँट run करने की पूरी प्रोसेस
1-सबसे पहले आप अपने mobile के Google Play store में जाये ।। click here to download यहाँ से भी कर सकते हो।

2- उसके बाद आप parallel space search करो । और install कर लो।
3- आप app को open करो + वाले Tick पर ओक करो ।
4- उसके बाद आपको वहाँ बहुत सी app की लिस्ट दिखाई देगी आप उसमें से खोजकर whatsapp पर ok  कर दे ।

5- अब आपका अगला प्रोसेस आप उसी मे whatsapp को open करो और दूसरा अपना मोबाइल नम्बर Verify करो । जिस पर आप दूसरे नम्बर से अकॉउंट चलाना चाहते हो।
6- अब verify होने के बाद आपका व्हाट्सएप्प use करने के लिए तैयार है ।
7- अब आप whatsapp पर tap कर swipe करो नीचे वहाँ आपको create शोर्टकट ऑप्शन पर छोड़ दो ।
8-ये आपके होम पर आ जायेगा और अब आप double व्हाट्सएप्प अकाउँट use करने के लिए तैयार हो ।



Parallel space app को यहाँ से Download कर सकते है। ।

 अब  मैं आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट जरूर पसन्द आई होगी । ऐसी ही पोस्ट और trick के लिए earninghelpindia.blogspot.com visit करते रहिये ।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृपया कमेंट box में जरूर बताये । फिर भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में प्रॉब्लम बताये हम आपके प्रॉब्लम को solve करेंगे ....
 दिल से अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आई होगी तो कृपया आप share जरूर करें । क्यों की हम learn,create, share में विश्वाश करते हैं । इससे बहुत लोगों को हेल्प मिलेगी । धन्यवाद        

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ

Hey, we've just launched a new custom color Blogger template. You'll like it - https://t.co/quGl87I2PZ
Join Our Newsletter